बांधवाधीश के मंदिर जाने पर प्रतिबंध, धरने पर बैठे युवराज और विधायक
Aug 19, 2022, 16:58 PM IST
देश में कृष्ण जन्मोत्सव की धुम है. हर जगह हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, के नारे मंदिरों में गूंज रहे हैं, शंखनाद हो रहा है, घड़ी घंटाल की मधुर ध्वनि मंदिरों से निकल कर पुरे वातावरण को भक्तिमय बना रही है. वहीं, एक मंदिर ऐसा भी है, जहां भक्तों के जाने पर रोक लगा दी, कृष्ण मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दि गई. जहां हर साल धूमधाम से पूजा होती थी, भक्तों का तांता लगा रहता था. मंदिर से भक्तिमय भजनों की सुर लहरी से पूरा वातावरण कृष्ण रंग में रंग जाता था.