Banshwara News: बाइक से अजगर को बांध घसीटा, इंसानियत शर्मसार करने वाला Video Viral
Oct 14, 2024, 13:01 PM IST
Banshwara Crime News: बांसवाड़ा जिले में शनिवार (12 अक्तूबर) को अजगर को बाइक से बांधकर घसीटते हुए दो युवाओं का वीडियो चर्चा में आया. इसे लेकर वन विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारी बाइक के नंबर के आधार पर जांच कराने में भी जुटे हैं. हालांकि, शाम तक किसी ने इसकी बांसवाड़ा जिले का होने की पुष्टि नहीं की है.