अवैध बजरी खनन कर रहे थे बजरी माफिया, पीछे से आ गई पुलिस
Aug 04, 2022, 16:24 PM IST
बांसवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नदी में अवैध बजरी खनन करते हुए 4 जेसीबी मशीनों को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने खरवेड़ा गांव से गुजर रही चाप नदी में बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने जब कार्रवाई की तब वहां पर अवैध बजरी खनन हो रहा था. पुलिस की टीम को देख कुछ लोग अपने वाहन और जेसीबी मशीन लेकर फरार हो गए. बता दें कि गढ़ी उपखंड में माही और चाप नदी में अगरपूरा , चौमासाग, परसोंलिया, खरवेड़ा ,बिलोदा ,कुवानिया क्षेत्र में अवैध बजरी खनन होता रहता है.