Banswara: 70 साल के दादा बने दुल्हा, पोते बने बाराती झूम उठा पूरा गांव, देखिए वीडियो
Jun 07, 2023, 23:30 PM IST
Banswara News : बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी के मैनापादर गांव में 55 साल पहले गलिया खांट नातरा कर उनकी पत्नी कली देवी को लाए थे. इसके बाद उनके तीन बच्चे हुए. फिर वह बच्चों को परवरिश, पढ़ाई और सामाजिक कामकाज में लग गए. गलिया को मलाल था कि आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण वह कभी रीति रिवाज से शादी नहीं कर पाए. उनकी इस इच्छा को उनके परिजनों और बच्चों ने पूरा किया. 70 साल के गलिया और कली खांट की 30 मई को एक बार फिर शादी कराई गई. गांव के समाज के सभी लोग बाराती बने. इस अनूठी शादी से ग्रामीण इतने खुश थे कि पूरे गांव में उत्सव सा माहौल था गांव में यह पहली शादी थी जब दूल्हा 70 और दुल्हन 65 की उम्र की है. गौरतलब है कि गलिया के पोतों की भी शादी हो चुकी है. देखिए वीडियो