Banswara Lok Sabha: कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर वोट डालने पहुंचे कहा-`हम लोकतंत्र को बचा कर रहेंगे`
Apr 26, 2024, 10:13 AM IST
Banswara-Dungarpur Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा डूंगरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने मतदान किया. शहर के भागाकोट मतदान केंद्र में मतदान किया. अपने परिवार के साथ मतदान किया डामोर ने कहा मैंने लोकतंत्र को बचाने के लिए मुहिम छेड़ी थी और हम लोकतंत्र को बचा कर रहेंगे. देखिए वीडियो-