परीक्षा के नाम पर ये कैसा गंदा मजाक! कहीं बच्चों ने तो कहीं वीक्षकों ने हल किए पर्चे
Mar 19, 2024, 14:53 PM IST
Banswara News: साक्षरता दर बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अप्रैल 2022 के तहत रविवार को सतत् शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बांसवाड़ा जिले भर में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन हुआ. कई जगह तो नवसाक्षरों ने परीक्षा दी. कई जगह परीक्षा के नाम पर माखौल साफ दिखाई दिया. स्वयं वीक्षक ही नवसाक्षरों के पर्चे हल करते दिखे, तो कई जगह परीक्षा में बच्चों को ही बिठा दिया. आस पास रहने वाले ग्रामीणों को बुलाकर कर टेबल पर बैठा कर फोटो लेने की खानापूर्ति भी साफ दिखी. इस परीक्षा को मजाक बनाया गया और सीरियसली नहीं किया गया.