Banswara News: BJP नेता ने प्रदेश मंत्री पर फेंकी पानी की बोतल, हाथापाई तक पहुंची नौबत
Jan 07, 2024, 19:33 PM IST
Banswara News: केंद्र सरकार की योजनाओं ( central government schemes ) को लेकर बांसवाड़ा जिले सहित देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा ( Vikasit Bharat Sankalp Yatra) शिविर चलाए जा रहे हैं. इसी शिविर की शृंखला में रविवार को आनंदपुरी ( Anandpuri ) में शिविर लगाया गया. जहां भाजपा की प्रदेश मंत्री ( BJP state minister ) और पार्टी के स्थानीय नेता ( BJP local leader ) के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-