Banswara News : इस श्मशान घाट में आने से नहीं डरते हैं बच्चे और महिलाएं, वजह जान हैरान रह जाएंगे
May 25, 2023, 22:24 PM IST
Banswara News : आपने अक्सर देखा और सुना होगा की मोक्षधाम का नाम सुनकर वहा अक्सर लोग जाने से कतराते है,और अगर महिलाओ और बच्चों की बात करे तो वो मोक्षधाम का नाम सुनकर ही डर जाते है. पर राजस्थान में ऐसा मोक्षधाम भी है. जहां आने से बच्चे कतराते नहीं बल्कि खुश हो जाते हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के कागदी पिक अप वियर के समीप स्थित मोक्षधाम जो आज से ठीक 10 साल पहले पूरी तरह से बदहाल था. पर आज इसकी तस्वीर बदल गई है. आज यह मोक्षधाम खूबसूरत गार्डन और वाटर पार्क बन गया है