Banswara News: बांसवाड़ा के केसरपुरा गांव में पैंथर का आतंक, तीन बकरियों का किया शिकार
Jan 17, 2023, 11:56 AM IST
Banswara News: बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा रेंज के ओबरा के केसरपुरा गांव में पैंथर का आतंक देखने को मिला. पैंथर ने तीन बकरियों का शिकार किया. शिकार के बाद गांव के खेतों में पैंथर भागता रहा, पैंथर को देख ग्रामीण सहम गए. इस पूरी घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम और आनंदपुरी पुलिस भी मोके पर पहुंची. इस दौरान पैंथर खेतों के सहारे मानगढ़ की पहाड़ियों पर भाग गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)