Banswara News : कुशलगढ़ के बड़वास बड़ी में थ्रेसर में युवक के फंसने से हुई दर्दनाक मौत
Mar 03, 2023, 12:04 PM IST
Banswara News : बांसवाड़ा जिले के बड़वास गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में युवक की मौत हो गई. थ्रेसर मशीन में युवक गेहूं की पुलिया डाल रहा था तभी युवक मशीन में फंस गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है. वही परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बड़वास बड़ी गांव में थ्रेसर मशीन में फंसने से किसान अल्पेश उर्फ कल्पेश पुत्र मलजी डामोर की मौत हो गई. अल्पेश का शरीर घूटनों तक मशीन में कट गया. वह गांव के ही नाथू डामोर के खेत में गेहूं की पूलियों की पिसाई में मदद कर रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.