Banswara News: जलती हुई लकड़ियों से खेली गई अनूठी होली, एक दूसरे पर फेंके अंगारे
Mar 25, 2024, 13:07 PM IST
Banswara News: बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में सालों पुरानी चली आ रही जलती हुई लकड़ियों से राड खेलने की परंपरा को आज धुलंडी के दिन फिर दोहराया गया. हर साल के भाती इस साल भी होलिका दहन के अगले दिन आज धुलंडी के दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और सभी ने पहले गैर नृत्य किया और बाद में जलती हुई लकड़ियों के साथ राड खेलना शुरू कर दिया. ग्रामीण दो ग्रुप में बंट गए और एक दूसरे पर जलती हुई लकड़ियों से हमला करने लग गए. वही इस राड में एक जना घायल भी हुआ जिसका प्राथमिक इलाज भी किया गया. देखिए वीडियो-