Banswara News: भारी बारिश के चलते सोये हुए परिवार पर गिरी दीवार, मलबे में दबे दादी-पोता
Aug 26, 2024, 15:55 PM IST
Rajasthan, Banswara News: बांसवाड़ा में लोहारिया थाना क्षेत्र के सुंदनी गांव में सोमवार सुबह 5 बजे तेज बारिश में एक मकान की दीवार गिर गई, भारी बारिश के चलते हुआ हादसा, दीवार सीधे 55 साल की कंकू पत्नी हकरू और उसका 4 साल का पोता अश्विन पुत्र सुरेश पर गिरी जिसके चलके पोते की मौत हो गई और दादी को चोट आई, देखें वीडियो