BAP MLA राजकुमार रोत ने देवनानी को बधाई देते हुए 4 मिनट में बड़ी गहरी बात कह दी
Dec 21, 2023, 19:12 PM IST
Rajasthan Assembly: भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के राजकुमार रोत ने कहा कि पक्ष विपक्ष हैं लेकिन हमें निष्पक्ष माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपका कार्यकाल में सदन शानदार तरीके से चले इसका प्रयास होना चाहिए. राजकुमार ने कहा राजस्थान के कई इलाका ऐसे जहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर वंचित है इनका इनका इनका चिन्हित करके ध्यान रखें. ऐसे इलाकों से आने वाले सदस्यों को अपनी बातें रखने का अवसर दें. देखिए वीडियो-