Baran News: नशेड़ी तोतों से किसान हुए परेशान, चुराकर खा जाते हैं अफीम
अमन सिंह Tue, 12 Mar 2024-7:40 pm,
Baran News: बारां जिले के अटरू ,छबड़ा, छीपाबड़ौद क्षेत्र में अफीम की फहल पकने पर है और यहां डोडा से अफीम निकालने का काम चल रहा है. लेकिन इस बीच किसानों को अफीम के आदि तोतों ने किसानों को खासा परेशान कर रखा है, जो खेत में से अफीम चुराकर खा जाते हैं. यहां के अफीम किसानों के सामने पहले तो मौसम की मार से अफीम की खेती को बचाना बड़ी चुनौती होती है, ऊपर से अफीम खाने वाले तोतों से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. अफीमची तोतों से बचाने के लिए किसानों को खेतों के चारों तरफ बाउंड्रीवाल कर नेट व जाली लगानी पड़ती है. अफीम खाने के शौकीन यह तोते इतने शातिर हैं कि सुबह से लेकर शाम तक अफीम पर ही मंडराते रहते हैं. मौका मिलते ही बड़ी फुर्ती से अफीम को तोड़कर उसे अपनी चोच में दबाकर उड़ जाते हैं और बड़े मजे से अफीम खाते रहते हैं. देखिए वीडियो-