Baran News: राजस्थान में लहसुन की मंडी में आवक शुरू, अच्छे भाव से किसानों के चेहरे खिले
Apr 13, 2023, 18:41 PM IST
Baran News : बारां में कृषि उपज मंडी में नए लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिलते नजर आए. वही बारां की कृषि उपज मंडी में 2000 कट्टो के साथ नए लहसुन की दस्तक हुई है. पिछले वर्ष जिले में लहसुन का रकबा अधिक होने से किसानो को भाव कम मिला था पिछले वर्ष किसानो को लहसुन का भाव 150 सो से 200 रु प्रति क्विटंल तक मिला था. वही इस वर्ष नीलामी के दौरान फूल गोला किस्म के लहसुन की सर्वाधिक 11 हजार रुपयें प्रति क्विंटल पर नीलामी बोली हुई है. वही औसत 22 सो रुपए से लेकर 8 हजार 300 रु प्रति क्विंटल के भाव से लहसुन की नीलामी हुई.