Baran News : छबडा में जिला बनाने की मांग को लेकर टंकी पर चढें पार्षद
Apr 02, 2023, 11:30 AM IST
Baran News : बारां के छबडा में रविवार सुबह छबड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर नगर पालिका के 3 पार्षद पानी की टंकी पर चढ़े हुऐं है और छबडा को जिला बनाने की मांग कर रहें है. नगर पालिका छबडा के पार्षद रितेश शर्मा , रोहित अरोड़ा , मनमोहन सेन पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. छबड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर कर कृषि उपज मंडी परिसर की पानी की टंकी पर चढ़कर कर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहें है. मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंचकर समझाइस के प्रयास कर रहें है.