Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, उदयनिधि स्टालिन का रावण के खानदान से जोड़ा रिश्ता
Sep 04, 2023, 16:55 PM IST
Dhirendra krishna shastri Latest news: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आज दूसरा दिन है. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बारां ( Baran ) में एक बड़ा बयान दिया है. बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उदयनिधि स्टालिन ( Udainidhi stalin ) को रावण के खानदान का बताया. और कहा- भारत ( India ) के सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है. जब तक धरती पर जल और सूर्य तब तक सनातनी रहेंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-