Baran News : किसान ने लगाया एक्स्ट्रा दिमाग, खेत के बीच उगाया गांजा फिर ऐसे फंसा
Feb 09, 2023, 20:56 PM IST
Baran News : बारां के कवाई थाना पुलिस ने सोलाहेड़ी गांव में दबिश देकर खेत में सब्जियों के बीच बो रखे गांजे के 56 पौधे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेतों में सब्जियों के बीच अवैध रूप से बो रखे गांजे के 56 पौधे जिनका कुल वजन 25 किलो 300 ग्राम है, उन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.