Baran news: बैखोफ बदमाश ने जवान को मारी गोली, घायल को कोटा किया रेफर
Oct 07, 2024, 11:03 AM IST
Baran news: बारां से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बैखोफ बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की है. ये मामला सीसवाली क्षेत्र का है. फायरिंग में एक जवान को गोली लगने की जानकारी सामने आ रही है. जिसके बाद घायल पुलिस जवान को कोटा रेफर किया गया है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-