Baran News : बारां के अटरू में खेतें की हंकाई कर रहे ट्रेक्टर में लगी आग, जलकर हुआ खांक
May 16, 2023, 17:41 PM IST
Baran News : बारां के जिले के अटरू में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते मंगलवार को काचरा गांव में खेत हांक रहे ट्रेक्टर में अचानक आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर मालिक त्रिलोक गौतम ने बताया कि आग इतनी जबरदस्त लगी कि आनन फानन में ट्रैक्टर में पीने के पानी की टंकी पर डालने के बावजूद शांत नहीं हुई. ऐसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है.