Baran News : बारां के छबड़ा सकतपुर में गिरे ओले, बारिश का अलर्ट जारी
Apr 27, 2023, 15:30 PM IST
Baran News : बारां जिले में अचानक मौसम में आए बदलाव से धूलभरी आंधी के साथ कई इलाकों में हुई हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश ,ओर ओलावृष्टि हुई है. कही पर आंधी से टीन टप्पर उड़ गए वही बारिश का अलर्ट जारी है. बारिश के बाद वातावरण में ठंडक आई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारां, छबड़ा, सकतपुर, मांगरोल, किशनगंज समेत आदि जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान छबड़ा व सकतपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे.