Baran News : बारां में बारिश के साथ गिरे ओले, मंडी में 30 हजार बोरी जिंस भीगी
Jun 03, 2023, 10:19 AM IST
Baran News : बारां शहर में शाम को अचानक आंधी के साथ ओले गिरे और एक घंटे तेज बारिश हुई. इससे सड़कों पर पानी बह निकला. इसमें किसान और व्यापारियों को नुकसान हुआ है. इस दौरान मांगरोल रोड पर कुछ देर चने के आकार के ओले गिरे. करीब एक घंटे की बारिश के कारण शहर की सड़कों से पानी बह निकला. वहीं शहर के प्रताप चौक, विक्रम चौक समेत आदि जगहों पर जलभराव हो गया.