Baran News : बारां में सूदखोरों के आतंक से युवक ने दी जान, युवक ने सुसाइड नोट में लिखा सूदखोरों का नाम
Feb 24, 2023, 16:43 PM IST
Baran News : बारां में सूदखोरों के आतंक से युवक ने अपनी जान दे दी. बारां में गोपाल कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय यतेंद्र सिंह चौहान ने सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम लिख फांसी लगाई है. मृतक को ब्याज पर 10 से 20% की दर से सूदखोरों ने लाखों रूपए दिए हुए थे. बारां की कोतवाली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया दिया है. मृतक युवक सूदखोरों से पेरशान था इससे मृतक ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीली सामाप्त कर ली. वही मृतक ने युवक ने सुसाइड नोट में सूदखोरों नाम लिखकर फांसी लगाई.