Baran News: तेज बारिश से डूबी पुलिया, जान जोखिम में डाल शख्स ने पानी में उतारी बाइक
Sep 10, 2024, 14:18 PM IST
Rajasthan, Baran News: बारां के सीसवाली कस्बे से निकल रही नदी में तेज बारिश के चलते लगातार जल स्तर बढ़ रहा है, वहीं सीसवाली नदी की बाईपास पुलिया में भी लगभग दो फीट पानी भर गया है, शहर में नदी-नाले उफान पर हैं फिर में बिना जान की परवाह किए हुए लोग पुलिया पार कर रहे हैं, देखें वीडियो