Baran News : बिजली बिल वसूलने गई थी टीम, बोनट पर चढ़ महिला ने शुरू किया धरना
Mar 18, 2023, 15:24 PM IST
Baran News : बारां के अटरू क्षेत्र के उम्मेदगंज गांव में विद्यूत निगम कि टीम ने एक किसान द्वारा बिल जमा नहीं कराने पर ट्रांसफार्मर खेत से उतार लिया. जिससे नाराज एक महिला बोलेरो गाड़ी के बोनट पर जा बैठी और कार्रवाई का विरोध जताने लगी. बिजली विभाग के कर्मचारी की आधा घंटे की समझाइश के बाद बड़ी मशक्कत के बाद महिला बोनट से नीचे उतरी. और बिजली विभाग की टीम आगे रवाना हो सकी.