Baran News: बारां में दुकान के आगे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी, घटना CCTV कैमरे में कैद
Jul 07, 2023, 12:08 PM IST
Baran News: बारां के समरानियां कस्बे के निकट फरेदुआ गांव में रात को दुकान के आगे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को अज्ञात चोर चुराकर ले गए. पुलिस के अनुसार फरेदुआ निवासी अनिल मेहता दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रात को उसकी दुकान के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हुए थे. सुबह उठकर देखा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब थे. उसने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो रात करीब डेढ़ बजे सीसीटीवी में दो नकाबपोश ट्रैक्टर-ट्रॉली को धक्का मार कर स्टार्ट करते दिखाई दिए. नकाबपोश चोरों के पीछे एक कार भी जाती दिखाई दी. केलवाड़ा थानाधिकारी राजपाल तंवर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर कस्बे सहित आसपास के अंचल में लगातार बढ़ रही चोरियों पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से अंकुश लगाने की मांग की है.