Baran News : बारां में हुई अनोखी शादी, पीपल और बरगद के पेड़ एक दूसरे के साथ बंधन में बंधे
Jun 08, 2023, 16:05 PM IST
Baran News : बारां जिले के अटरू स्थित ढोक तलाई स्टेडियम में पेड़ की अनोखी शादी कराई गई. इसमें बाकायदा लोगों को कार्ड छपवाकर निमंत्रण भेजा गया. दूर-दराज के लोग शामिल हुए. दरअसल अटरू के ढोक तलाई स्टेडियम में एक परिवार लगभग 20 वर्षों से रह रहा है. लगभग15 वर्ष पूर्व अंकुर प्रजापति के माता पिता द्वारा ढोक तलाई स्टेडियम में पीपल ओर बरगद के 2 पेड़ लगाए गए थे. जिनका पालन पोषण अपने परिवार के सदस्यों की तरह किया गया. स्टेडियम के बाउंड्री निर्माण में भी उक्त पेड़ों को इस परिवार ने कटने नही दिया. जैसे ही ये पेड़ युवा अवस्था में पहुँचे तो इस अनूठी परम्परा के जरिये न सिर्फ दोनो का पाणिग्रहण किया. बल्कि बासन बिंदोरी के बाद गांव गुरु महेंद्र भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार से सप्तपदी फेरो के साथ पाणिग्रहण सम्पन्न करवाया. देखिए वीडियो-