Baran News: अटरू में नदियों का जलस्तर बढ़ा, शेरगढ़ बांध पर आधा फिट की चादर चली, देखिए वीडियो

Jul 12, 2023, 10:00 AM IST

Baran News: बारां के अटरू उपखंड क्षेत्र मे हुई झमाझम बारिश एवं मध्यप्रदेश की बारीश से परवन व पार्वती नदी समेत सभी नदियां का जल स्तर बढ़ गया है. जहां एक और परवन नदी के शेरगढ़ बांध पर आधा फिट की चादर चल रही है वहीं अटरु से बपावर को जोड़ने वाली वहीं खानपुर मार्ग पर भुपसी नदी में भी पानी आ गया है. किशनपुरा स्थित पार्वती नदी में बांध पर आधा से एक फिट की चादर चलने से नदी पार क्षेत्र के किशनपुरा, बालापुरा, कदली लाठखेडा , श्रीपुरा, खलदा खल्दी जन्मझरी जलवाड़ा नाहरगढ, लकडाई समेत सभी गांवो का तहसील मुख्यालय से कट गया है. वहीं देंगनी की पार्वती पुलिया पर पानी होने पर मार्ग अवरुद्ध है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link