Baran News: केलवाड़ा क्षेत्र में नेशनल हाईवे के उपर तक पहुंचा पानी, दो घंटे बंद रहा हाईवे
Jul 12, 2023, 15:53 PM IST
Baran News: बारां के केलवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को बारिश से नेशनल हाइवे 27 फोरलेन डूब गया. हाइवे पर करीब ढाई फीट तक का बहाव हो गया. इससे ऊनी गांव के पास दो घंटे तक रास्ता रुका रहा. हाइवे निर्माण के बाद तीसरी बार यह स्थिति बनी है. इस जगह पुलिया बनाई जानी थी, लेकिन उसके स्थान पर अंडर पास बना दिया. ऐसे में 3-4 किमी दूर से कई नालों का इकट्ठा होकर आने वाला पानी हाइवे के ऊपर से निकल जाता है.