Baran News: मंदिर में घुसी दूसरे धर्म की महिला, देवी देवताओं की मूर्तियों पर थूकने का आरोप.. मचा हंगामा
Aug 08, 2024, 12:52 PM IST
Rajasthan, Baran Video: बारां के आराध्य देव श्री कल्याण राय मंदिर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, यहां के मंदिर में भी कुछ महिलाएं बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंची थी. अचानक उनके ऊपर पानी जैसी कोई चीज गिरने लगी. इससे पहले की वो कुछ समझ पातीं, उन्होंने एक महिला को देखा जो मंदिर में घुसकर उनपर थूक रही थी. इसके बाद तो वहां बवाल मच गया, एक विशेष समुदाय की महिला द्वारा मंदिर में घुसकर पूजा करने ओर महिलाओं पर थूकने के मामलें में हिंदू अखाड़ा समिति बारां ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है