Baran News: बारां में पार्वती नदी तैरकर पार करने के दौरान बहा युवक,पुलिस ने की तलाश शुरू
Jul 22, 2023, 13:28 PM IST
Baran News: बारां के अटरू क्षेत्र के किशनपुरा बांध के नीचे की रपट के पास नदी तैरकर पार करने के दौरान युवक बह गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. युवक अपनी गुम हुई गाय को ढूंढने के लिए अटरू की जेल कालोनी से साले को लेकर नदी पार क्षेत्र के लाठखेड़ा गए थे. तैरकर नदी पार करते हुए अटरू आ रहे थे. तब साला तो निकल गया मगर जीजा भूरालाल नदी के तेज प्रवाह में बह गया.