Baran News: बारां में लापरवाह लोग नदी के तेज बहाव के दौरान पर कर रहे लोग
Jul 17, 2023, 15:10 PM IST
Baran News: राजस्थान के बारां जिलें में इन दिनों झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. वही लापरवाह लोग पुलियाओं को जानजोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. वहीं, कई पर पुलियों पर आवाजाही रोकने के लिए मौके पर पुलिस की तैनातगी की है. लेकिन मौजूदगी में भी लोगों की जानजोखिम में डालकर वाहन पुलिया पार कर रहै है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बारां के सीसवाली में पुलिस की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है. रविवार शाम को पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तेज बहाव में पुलिया पार कर रहे वाहन चालक आमजन की जान को खतरें में डालते दिखे है.