Baran news: बारां में नदी पार करते समय बहे दो लोग, ग्रामीणों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला, देखिए वीडियो
Jul 16, 2023, 20:15 PM IST
Baran news: राजस्थान के बारां जिले में हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र में तेज बरसात के बाद भटगांव के नजदीक खाल में तेज उफान आ गया. जिससे आप पार दोनों छोरों पर पार निकलने वाले लोगों की भीड जमा हो गई। इसी दौरान भटगांव से मजदूरी करके वापस लौट रहे दो मजदूरों ने पुलिया पार करने की हिम्मत दिखाई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां मौजूद कुछ लोगों ने इनको आगाह भी किया था कि पुलिया पर फिसलन रहती है. लेकिन उसके बावजूद पुलिया पार करते हुए बीच में पंहुचते ही एक मजदूर फिसल कर गिर गया.