Baran Video : सुबह सड़क पर निकले लोग, रास्ते में अचानक आ गया भारी भरकम मगरमच्छ
Dec 21, 2022, 19:44 PM IST
Baran News : क्या हो अगर आप रास्ते से जा रहे हो और सामने 10 फ़ीट लंबा भारी भरकम मगरमच्छ आपको कब्जा जमाए नजर आए. जी हाँ हर कोई मगरमच्छ को रास्ते मे देख घबरा जाएंगे । ऐसा ही हुआ बारां जिले में. दरअसल बारां जिले (Baran News) के मायथा गाँव मे सुबह एक मगरमच्छ (Crocodile Video) पास से गुजर रही परवन नदी से निकलकर गांव में आ गया. 10 फ़ीट लंबे भारी भरकम मगरमच्छ को देख हर कोई डर गया. मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई । सूचना के बाद अटरू से रेस्क्यू टीम के रेंजर प्रेमनारायण भारद्वाज के साथ पहुँचे वनकर्मियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)