Barmer News: बाड़मेर में नगर परिषद में 1500 सरकारी जमीन को भू माफियाओं से करवाया मुक्त
Jul 02, 2023, 11:11 AM IST
Barmer News: बाड़मेर शहर के आसपास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले माफियाओं की नगर परिषद ने कमर तोड़ना शुरू कर दी है. पिछले 2 सप्ताह से लगातार नगर परिषद सरकारी भूमि पर भू माफियाओं के अवैध अतिक्रमण कर किए गए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर करीब 15 सौ से अधिक बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. वही, नगर परिषद लगातार अतिक्रमण मुक्त जमीन की खुली बोली लगाकर नीलामी कर करोड़ों रुपए का राजस्व अर्जित किया है. वहीं भूमाफिया से करीब 100 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.