Barmer News : दूल्हे ने सेहरा पहनकर किया योग, पेश की ऐसी मिसाल जिसे हर कोई कर रहा सैल्यूट
Jun 21, 2023, 16:43 PM IST
International Yoga Day, Barmer News : बाड़मेर के सिणधरी उपखंड मे योग दिवस समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न योग किए और नियमित योग करने के जीवन का एक अहम् भाग बताया. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दुल्हा किशनलाल कासनिया रहे वे अपने योग के प्रति लगाव के कारण दुल्हे की वेशभूषा मे ही योग करने के लिए कार्यक्रम मे शामिल हुए. साथ ही संदेश दिया कि सभी काम छोड़कर जीवन में योग कितना महत्वपूर्ण है.