12वीं CBSE बोर्ड में बाड़मेर की बेटी जसोदा बनी जिला टॉपर, कबड्डी प्लेयर ने हासिल किए 98.4% अंक
May 13, 2024, 20:19 PM IST
Barmer News: सीबीएसई बोर्ड में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Rajasthan 12th CBSE Result) घोषित कर दिया है और द मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाली बाड़मेर (Barmer) जिले की बेटी व कबड्डी की प्लेयर ने 12वीं में 98.4% अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है जिसके बाद बेटी जसोदा को लोग बधाईयां दे रहे हैं. बाड़मेर शहर की तिलक नगर की रहने वाली बेटी जसोदा ने बताया कि खुशी के साथ दो दिन बाद होने वाले CUET के एग्जाम की भी चिंता है. देखिए वीडियो-