Barmer: 77 साल बाद मिली पानी की जंग से मुक्ति, मुक्ति पाने पर किया पारंपरिक पूजन समारोह
Jun 11, 2024, 22:03 PM IST
Barmer News: भारत पाकिस्तान की सीमा पर बाड़मेर का ऐसा गांव जहां हर रोज पानी की जंग जारी थी. 77 साल बाद जब पानी की जंग से मुक्ति मिली. तो गांव में पारंपरिक पूजा अर्चना की गई. बता दें कि यहां महिलाएं हर रोज पानी के लिए जद्दोजहद करती थी. देखिए वीडियो-