बाड़मेर: जैसलमेर में एसीबी टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते प्रारंभिक DEO को गिरफ्तार किया
Aug 25, 2022, 13:30 PM IST
जैसलमेर एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत लेते प्रारंभिक DEO गिरफ्तार किया है. जैसलमेर एसीबी DSP अन्नराज सिंह ने कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केसर दान रतनू को गिरफ्तार किया है.