Mumal Meher : Social Media पर Viral हुई बाड़मेर की मूमल मेहर ने सरकार से खेल ग्राउंड की मांग
Feb 15, 2023, 18:47 PM IST
Mumal Meher Viral Video: राजस्थान के बाडमेर में क्रिकेट खेलती मूमल मेहर का वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल. इस दौरान मूमल मेहर (Mumal Mehar) ने ज़ी राजस्थान ( Zee Rajasthan ) से बातचीत की. मूमल मेहर ने सरकार से किक्रेट ग्राउंड़ बनाने की मांग की. इस दौरान मूमल ने कहा कि वह टीम इंडिया में खेलना चाहाती है.