Barmer News : बाड़मेर में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का किया प्रयास
Apr 08, 2023, 09:08 AM IST
Barmer News : Barmer News : सरहदी बाड़मेर जिले में हैवानियत की हदें पार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पचपदरा थानांतर्गत एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ डाल जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया.परिजनों के अनुसार बागुंडी के पास रहने वाली दलित युवती के साथ गांव के ही एक युबक द्वारा दुष्कर्म करने के बाद केमिकल डाल कर जलाने का प्रयास किया गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा युवती को गम्भीर अवस्था मे बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया. जहां उसे एक निजी अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पर विधायक मदन प्रजापत भी अस्पताल पहुचे और घटना की जानकारी ली. वही बीजेपी से पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चौहान, जिला महामंत्री अरुण चौधरी भी अस्पताल पहुचे. बीजेपी ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.