Barmer News : बाड़मेर के समदड़ी में रॉयल्टी कर्मियों की दबंगई, गाड़ियों में की तोड़-फोड़, पुलिस और प्रदर्शनकारी सामने-सामने
Apr 11, 2023, 12:50 PM IST
Barmer News : बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में रॉयल्टी कार्मिकों द्वारा दो लोगों के साथ हाथापाई और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान विरोध में लोगों ने रोष जताते हुए रात को थाने के आगे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग करते हुए बजरी रॉयल्टी कार्मिकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक हंगामा जारी रखा. स्थानीय लोगों ने इस दौरान समदड़ी कस्बे को बंद करने का भी एलान किया. जिसके बाद समदड़ी कस्बे में लोग बंद करवाने को लेकर शहर में घूम रहे है. घटना के विरोध में समदड़ी कस्बा पूरी तरह से बंद है और बंद को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता समदड़ी में तैनात किया है. वही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है की बजरी रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिक आए दिन मारपीट करते है कई बार राह चलते हुए लोगों के साथ भी मारपीट करते है.