Barmer News : बालोतरा में दुष्कर्म मामले में प्रशासन व परिजनों के बीच आर्थिक मुआवजे पर बनी सहमति
Apr 09, 2023, 09:24 AM IST
Barmer News : बाड़मेर के बालोतरा में विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर हत्या करन के मामले में आक्रोशित समाज व परिजनों ने जोधपुर में मोर्चरी के बाहर धरना दे दिया. दोपहर बाद परिजनों ने धरना बालोतरा एसडीएम ऑफिस शिफ्ट कर दिया. शनिवार को दिन भर चले धरने के बाद रात 9 बजे कलेक्टर व एसपी ने परिजनों व समाज से वार्ता शुरू की. कई दौर की वार्ता के बाद रात 2 बजे आर्थिक मुआवजे, संविदा पर नौकरी की मांग पर सहमति बन गई.