IAS टीना डाबी का जबरदस्त एक्शन, हक्के-बक्के रह गए Doctors
Sep 27, 2024, 16:03 PM IST
Rajasthan, Barmer News: बाड़मेर कलेक्टर बनने के बाद टीना डाबी एकबार फिर एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं, नवो बाड़मेर अभियान के जरिये अधिकारियों की फौज को झाड़ू के साथ सड़कों पर उतारने वाली युवा जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को जिला अस्पताल के उन डॉक्टर्स के घरों पर रेड मारी, जो ड्यूटी टाइम अस्पताल में ना रहकर अपने घरों में मरीजों को देख रहे थे, देखें वीडियो