Barmer News: वेबसाइट हैक कर किसान खातों से छेड़छाड़
Dec 18, 2024, 12:54 PM IST
Badmer News: बाड़मेर में सरकारी वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है. अधिकारियों की SSO ID हैक करी गयी हैं. करीब 3000 किसानों के बैंक खातों को डिलीट करने की बात सामने आ रही है. जालसाज़ों ने न सिर्फ अकाउंट डिलीट किये बल्कि कुछ एकाउंट्स को एडिट कर के खुद का खाता नंबर डाल दिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-