Barmer News : बाड़मेर में रिफाइनरी की निर्माणाधीन साइट पर लगी भीषण आग, बालोतरा से पहुची 3 दमकलों ने पाया काबू
Feb 25, 2023, 15:39 PM IST
Barmer News : बाड़मेर में रिफाइनरी की सांभरा ग़ांव में आई हुई आवासीय कॉलोनी के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में देर रात आग लग गई. आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आगजनी की जानकारी स्थनीय ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण अपने ट्रेक्टर व टैंकर लेकर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी गई. बालोतरा नगर परिषद और CETP से आई दमकलों ने आग बुझाने का प्रयास किया, रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया गया.