Barmer News: बालोतरा में तस्करों व पुलिस में फायरिंग, एक तस्कर की मौत
Jul 07, 2023, 19:53 PM IST
Barmer News: बाड़मेर के बालोतरा में तस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक तस्करों घायल हो गया. तस्करों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया. इस दौरान एक तस्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई. बालोतरा के हाउसिंग बोर्ड इलाके की घटना बताई जा रही है. हालांकि घटनाक्रम को लेकर नही हो पाई आधिकारिक पुष्टि.