Barmer News : प्रेमिका से मिलने गया था गेमाराम, डर के मारे पहुंच गया पाकिस्तान, दो साल बाद हुई वापसी
Feb 18, 2023, 17:18 PM IST
Barmer News : 5 नवंबर 2020 को गलती से रात्रि के समय सरहद की तारबंदी पार कर गए गेमरा राम मेघवाल की पाकिस्तान से 28 महीने बाद अपने वतन वापसी हुई हैं. जिसके बाद बीजराड़ थाना पुलिस अटारी बॉर्डर से बाड़मेर लेकर पहुंची. जंहा पर पुलिस गेमरा राम को कोर्ट में पेश करेगी. उसके बाद सुरक्षा एजेंसी गेमरा राम से सयुक्त पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी.बता दे कि 4 नवंबर 2020 की रात्रि को गेमरा राम प्रेमिका से मिलने गया था और रात्रि में प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया उसके बाद डर के मारे तारबंदी पार कर पाकिस्तान चला गया था और उसके बाद पाक रेंजर्स ने गेमरा राम को पकड़ लिया था.