Barmer news: गौवंश की हत्या से आहत लोगों ने किया हंगामा, पुलिस कर रही समझाइस
Oct 05, 2024, 14:28 PM IST
Barmer news: बाड़मेर से खबर है जहां गाय के बछड़े का सिर धर से अलग मिला. जिसकी वजह से क्षेत्र में सनसनी है इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों समेत हिंदु संगठनों ने हंगामा कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइस कर रही है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-