Barmer News : भारत - पाक बॉर्डर पर घुसपैठियों को ढेर करने पर शव पाक रेंजर्स को किए सुपुर्द
May 04, 2023, 12:48 PM IST
BSF Barmer: बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर पर मुनाबाव के पास बाड़मेर वाला पोस्ट पर सोमवार रात को दो पाकिस्तानी घुसपैठियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. इसके बाद बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों ही घुसपैठियों को ललकारा,लेकिन घुसपैठियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ललकार को अनसुना कर तारबंदी के नजदीक पहुंच गए. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आत्मरक्षा में फायर कर दोनों ही घुसपैठियों को ढेर कर दिया. मामले में अब पुलिस व बीएसएफ ने घुसपैठियों के शव पाक रेंजर्स को सुपुर्द किए. मुनाबाव जीरो पॉइंट पर कागजी कार्यवाही के बाद शव सुपुर्द किए. जीरो पॉइंट से पाक रेंजर दोनों ही शवों को लेकर रवाना हुए. दोनों ही घुसपैठिए खोखरापार पाक के निवासी थे.